धौलपुर में कड़ी निगरानी, पुलिस ने किया पैदल मार्च

सतर्कता : धौलपुर के कफ्र्यूग्रस्त इलाकों में पलिस का पैदल मार्च
कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद जारी है कफ्र्यू, डीएम और एसपी ने दिए
सख्ती के निर्देश
धौलपुर। शहर के मदीना कालोनी,महात्मानंद की बगीची,जिरौली तथा दारासिंह
नगर में  कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद में पुलिस और प्रशासन द्वारा
कडी सतर्कता बरती जा रही है। कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए इन
इलाकों में कफ्र्यू लगाते हुए पूरे नगर परिषद क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन
घोषित किया गया है। डीएम आरके जायसवाल ने बताया कि शहर के कफ्र्यूग्रस्त
इलाकों में कडी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, जीरो
मोबिलिटी क्षेत्र में किसी भी प्रकार के वाहन एवं व्यक्ति के आवागमन को
प्रतिबंधित किया गया है। प्रभावित इलाकों में डोर टू डोर सामान की
आपूर्ति की जा रही है। वहीं,मेडिकल की टीमों द्वारा सर्वे और स्क्रीनिंग
का काम भी किया जा रहा है। इन इलाकों में पुलिस,प्रशासन तथा मेडिकल की
टीमें लगातार दौरे कर रहीं हैं। लॉक डाउन तथा कफ्र्यू की पालना के लिए
समझाईश के साथ साथ आवश्यकता होने पर सख्ती भी बरती जा रही है। उधर,अपर
पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र वर्मा की अगुवाई में कफ्र्यूग्रस्त इलाकों में
पुलिस की टीमों के पैदल मार्च किया। जिरौली इलाके में पैदल मार्च के
दौरान पुलिस के अधिकारियों तथा जवानों ने लोगों को घरों में रहने को कहा।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रभावित इलाकों में बेरीकेटिंग लगाकर
जीरो मोबिलिटी क्षेत्र में लोगों तथा वाहनों के आवागमन को प्रतिबंधित
किया जा रहा है। पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है तथा पूरे इलाके में
कडी सतर्कता और निगरानी बरती जा रही है। जिससे कोरोना के संक्रमण को फैलन
से रोका जा सके।