ग्राम स्तरीय कोर ग्रुप कमेटी अध्यक्ष व सदस्यों का किया सम्मान
धौलपुर। कोरोना संक्रमण को रोकने एवं बचाव तथा आमजन में जागरूगता पैदा
करने हेतु गठित ग्राम कोर कमेटी सदस्यों का सम्मान किया गया। जिला कलक्टर
आरके जायसवाल ने कमेटी के कार्यों की सराहना करते हुए ग्राम स्तरीय कोर
गु्रप बसईकारे के अध्यक्ष वेद प्रकाश कर्दम सहित अन्य सभी 17 सदस्यों को
प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। बताते चलें कि इस कमेटी द्वारा
ग्राम स्तर पर कोरोना संक्रमण के व्यापक प्रचार प्रसार, राशन किट वितरण,
खाद्न्न वितरण, बाहर से आये व्यक्तियों की सूचना प्राप्त करना, कोन्टेक्ट
हिस्ट्री एवं चिकित्सा दलों के द्वारा उनका ईलाज, ग्रामीण क्षेत्रों में
इसके बावत सामाजिक चेतना के प्रचार, मास्क वितरण एवं विभिन्न विकास योजना
के क्रियान्वयन के दौरान सामाजिक दूरी के नियमों की कडाई से पालना, डोर
टू डोर पेंशन वितरण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।
कोरोना संकट में बेहतर प्रबंधन के लिए वेद प्रकाश का हुआ सम्मान